Babydoll Archita Phukan: अमेरिकन एडल्ट स्टार के साथ नजर आईं असम की इन्फ्लुएंसर बेबीडॉल आर्ची, मच गया विवाद
मनोरंजन की दुनिया में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल के दिनों में बेबीडॉल अर्चिता फुकनको लेकर गहमागहमी है, क्योंकि उनकी एक तस्वीर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ सामने आई है। उन्हें लेकर कईतरह की टिप्पणियां की जा रही हैं, जिसके जवाब में उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। सबसे पहले सवाल उठ रहा है कि कौन हैं बेबीडॉल अर्चिता फुकन और क्या है ये मामलाचलिए जानते हैं सब कुछ सिलसिलेवार तरीके से। कौन हैं बेबीडॉल अर्चिता फुकन अर्चिता फुकन को 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है, जो देश केअसम राज्य से हैं। वोएक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। 'बेबीडॉल आर्ची'नाम से वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उनके 670K फॉलोअर्स भी हैं। उन्हें बोल्ड लुक्स, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कॉन्टेंट के लिए पहचाना जाता है। इन्हीं से जुड़े रील्स और शॉर्ट वीडियोज वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पोस्ट करती हैं, जिस कारण 'बेबीडॉल आर्ची' युवा दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का समर्थन करते हुए भी देखा गया था। यह खबर भी पढ़ें:Imtiaz Ali:फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने पहलगाम में मनाया मां का जन्मदिन, दिया ये खास संदेश क्यों चर्चा में हैं बेबीडॉल आर्ची बीते कुछ दिनों पहले अर्चिता फुकनने अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जो मिशिगन यूएसए से पोस्ट की गई थी। इस तस्वीरको पोस्ट करते हुए इंफ्लुएंसर ने लिखा कि उन्हें उनके आत्मविश्वास से प्रेरणा मिली। बेबीडॉल आर्ची ने कहा कि उनके द्वारा बताई गई मूल्यवान जानकारी को वह अपने जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करेंगी। इसी के बाद से नेटिजंस बेबीडॉल आर्ची को निशाने पर ले रहे हैं। कई लोगोंने तो यहां तक कहा कि वह भी जल्द एडल्ट स्टार बनने वाली हैं। अफवाहों पर इंफ्लुएंसर ने दिया जवाब सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम होता देख सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकनने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, हाल ही में मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है और बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिसकी वजह सिर्फ एक मुलाकात है। अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करने लगते हैं। मैं स्पष्ट कर दूं मैंने कुछ भी पुष्टि नहीं की है और मैं इसे नकारने के लिए भी यहां नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिसे जो सोचना है सोचे सभी स्वतंत्र हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अफवाहें आमतौर पर सच्चाई से सबसे दूर रहने वालों से आती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:06 IST
Babydoll Archita Phukan: अमेरिकन एडल्ट स्टार के साथ नजर आईं असम की इन्फ्लुएंसर बेबीडॉल आर्ची, मच गया विवाद #Entertainment #National #ArchitaPhukan #BabydollArchitaPhukan #ArchitaPhukanViralVideo #BabydollArchi #SubahSamachar