Noida News: बीएसीए डायनेमिक्स क्लब पांच विकेट से जीता
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बैटल एरिना क्रिकेट मैदान पर चल रहे बैटल एरिना जेके अंडर-14 कप के लीग मैच में बीएसीए डायनेमिक्स क्रिकेट क्लब ने सुपर क्रिकेट क्लब (जूनियर) को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अयान शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर क्लब ने 40 ओवर के मुकाबले में दस विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। यथार्थ भाटिया ने 77 रन और प्रभाव मिश्रा ने 75 की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से प्रीत व अयान शर्मा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएसीए की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। विवान शर्मा ने 68 रन की पारी खेली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:33 IST
Noida News: बीएसीए डायनेमिक्स क्लब पांच विकेट से जीता #BACADynamicsClubWonByFiveWickets #SubahSamachar