Una News: कुठार खुर्द में खस्ता हालत सड़क पर आवागमन मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसीऊना। नगर निगम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुठार खुर्द के लोग पिछले कई महीनों से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। जुलाई में पंचायतवासियों ने इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बीते दिनों हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर और ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बावजूद विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मार्ग पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, महिला पुलिस थाना समेत कई अहम सरकारी दफ्तर स्थित हैं। साथ ही चंद्रलोक कॉलोनी, रामपुर गांव और मणि महेश कॉलोनी जैसे बड़े आवासीय क्षेत्र भी इसी मार्ग पर बसे हैं। स्थिति और भी गंभीर हो गई है क्योंकि रामपुर बेली पुल बंद होने के चलते ऊना–संतोषगढ़ मार्ग का सारा यातायात अब इसी वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजर रहा है। पंचायत प्रधान रचना देवी, उपप्रधान चमन लाल और कमलेश कुमारी ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सड़क की खस्ता स्थिति को सुधारने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:05 IST
Una News: कुठार खुर्द में खस्ता हालत सड़क पर आवागमन मुश्किल #BadConditionOfRoadInKutharKhurdMakesMovementDifficult #SubahSamachar