Bad Luck Plants: शुभ नहीं माने जाते हैं ये 5 पौधे, घर में लेकर आते हैं दुर्भाग्य और कंगाली
Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों को बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि घर और घर के आस पास हरे भरे-पौधे लगाना काफी शुभ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेड़-पौधों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-शांति और समृद्धि लाती है। घर या घर के आस-पास लगे हरे-भरे पौधे देखने जितने सुंदर होते हैं, मन को भी उतने ही सुकून देने वाले होते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर में हरे-भरे पौधे हों, तो सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है जो तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली के आगमन में सहायक होते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो जीवन में परेशानियों का कारण बनते हैं। कहा जाता है कि यदि ऐसे पौधे आस पास लगे हों तो घर की शांति भंग हो जाती है और परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन पौधों के बारे में जो घर में नकारात्मकता बढ़ाते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 10:31 IST
Bad Luck Plants: शुभ नहीं माने जाते हैं ये 5 पौधे, घर में लेकर आते हैं दुर्भाग्य और कंगाली #Vaastu #National #VastuShastra #VastuTips #VastuTree #SubahSamachar