Sirsa News: बडागुढ़ा क्षेत्र में बढ़ रही लूटपाट, छीना-झपटी व चोरी की घटनाएं, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बडागुढ़ा। बडागुढ़ा क्षेत्र में बढ़ रही लूटपाट, छीना-झपटी व चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने बडागुढ़ा थाने का घेराव किया। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीण काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस ने घटनाओं को शीघ्र सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव के गुरुद्वारा में बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर रोष जताया। बैठक में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कोई भी व्यक्ति चोरी, लूट व नशे के आरोपियों की जमानत नहीं करवाएगा। जिसके बाद ग्रामीण थाने में पहुंचे। जहां थाना प्रभारी के मौके पर न मिलने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भड़ास निकाली। उन्होंने थाने में कोई पुलिस अधिकारी मौजूद न होने पर भी रोष जताया। वहीं ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस को 112 पर कॉल किया जाता है तो टीम समय पर नहीं पहुंचती। इसके अलावा पुलिस की नियमित गश्त न होने के चलते दिनदहाड़े भी चोरी-लूटपाट की वारदातें हो रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि 112 पुलिस की गाड़ी हमेशा बडागुढ़ा के एक पेट्रोल पंप पर ही खड़ी रहती है। अगर पुलिस टीम सही तरह से कार्रवाई करे तो घटनाओं को रोका जा सकता है। इस दौरान मौजूद एसआई प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि एक सप्ताह में परिणाम सामने आएंगे। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। गौरतलब हो कि थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अस्वस्थ होने के चलते इंस्पेक्टर धर्मवीर को अस्थायी तौर पर थाना प्रभारी लगाया था, लेकिन फिर भी लूटपाट, चोरी व छीना-झपटी की घटनाएं न केवल बढ़ीं बल्कि उक्त थाना प्रभारी करीब 20 दिन के अंतराल में एक घटना को भी ट्रेस नहीं कर पाए। वहीं देर सायं पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को बडागुढ़ा थाना प्रभारी के आदेश जारी हुए। कुछ दिनों के अंतराल में हो चुकी है कई घटनाएं बता दें कि बडागुढ़ा क्षेत्र में कुछ दिनों के अंतराल में चोरी, लूटपाट व छीना-झपटी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बीती 10 जनवरी को 14 वर्षीय देवेंद्र सिंह के सिर में चोट मारकर 4 लुटेरे मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए थे। वहीं बीती रात भी एक आटा चक्का का गेट तोड़कर अज्ञात चोर आटा व गेहूं चोरी कर ले गए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास कुछ दिन पूर्व दिनदहाड़े एक व्यक्ति एक महिला का फोन छीनकर फरार हो गया था। वहीं बीती 6 दिसंबर को भी गांव बडागुढ़ा में एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात लुटेरों ने लूट का प्रयास किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa News: बडागुढ़ा क्षेत्र में बढ़ रही लूटपाट, छीना-झपटी व चोरी की घटनाएं, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव #Protest #Drug #Jail #Village #Badagudha #SubahSamachar