Badaun Murder Case: रिजवान ने पहले ही मुस्कान को मारने की रच डाली थी साजिश... शराब पीकर हत्यारों ने दफनाया

बदायूं जिले के उझानी के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में हुएमुस्कान हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। हत्या के बाद उसके शव को खेत में दफनाने वालेरामऔतार ने बताया किप्रधान पति रिजवान ने अपनी दूसरी पत्नी मुस्कान की हत्या की पटकथा पहले ही तैयार कर ली थी। साथ ही उसने यह भी कबूला कि शराब पीने के बाद उसने,राधेश्याम और रिजवान ने गांव के रवेंद्र के खेत में गड्ढा खोदा और मुस्कान का शव दफना दिया। क्षेत्र के गलम पट्टी गांव से 18 फरवरी से लापता डांसर मुस्कान की हत्या उसके ही पति ने की थी। हत्या मामले में खुलासा हुआ है कि मुस्कान की मौसी शाहरा ने बताया कि करीब पांच साल पहले नौटंकी के दौरान रिजवान की नजर मुस्कान पर पड़ी तो वह उस पर फिदा हो गया था। इसके बाद मुस्कान के अन्य कार्यक्रमों में भी वह आने लग गया। दोनों के बीच करीबी देख ही परिवार के लोग भी निकाह पर रजामंद हो गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Badaun Murder Case: रिजवान ने पहले ही मुस्कान को मारने की रच डाली थी साजिश... शराब पीकर हत्यारों ने दफनाया #CityStates #Bareilly #Budaun #CrimeNews #BudaunMurderCase #UpPolice #SubahSamachar