The Bads Of Bollywood: डांस फ्लोर पर दिखेगी बदली सी हवा , आर्यन के शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला गाना रिलीज
आर्यन खान के पहले शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला गाना बदली सी हवा है आज रिलीज हो गया है। इस गाने में शो के लीड एक्टर लक्ष्य और राघव डांस और मजे करते नजर आ रहे हैं। ये गाना एक डांस सॉन्ग है। टी-सीरीज ने शेयर किया गाना टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए टी-सीरीज की ओर से लिखा गया है, डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा। बदली सी हवा है गाना हुआ रिलीज। View this post on Instagram A post shared by T-Series (@tseries.official) गाने में मस्ती करते नजर आए लक्ष्य-सहर और राघव इस गाने में शो की लीड कास्ट नजर आ रही है। जिसमें लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। तीनों एंजॉय करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लक्ष्य और सहर के बीच रोमांस भी दिखता है और लक्ष्य व राघव के बीच ब्रोमांस और दोस्ती भी नजर आती है। अनिरुद्ध का म्यूजिक और अरिजीत की आवाज साउथ के स्टार संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र ने इस गीत में संगीत दिया है। जबकि गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गाने में अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने आवाज दी है। गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जिस पर आप अपने कदम थिरका सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:18 IST
The Bads Of Bollywood: डांस फ्लोर पर दिखेगी बदली सी हवा , आर्यन के शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला गाना रिलीज #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #BadliSiHawaHai #BadliSiHawaHaiSongOut #BadliSiHawaHaiSongRelease #TheBadsOfBollywoodFirstSong #TheBadsOfBollywoodReleaseDate #AryanKhan #SubahSamachar