Almora News: अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का स्वागत

अल्मोड़ा। गृह जनपद लौटने पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का खेल विभाग ने स्वागत किया। कहा कि ये सभी खिलाड़ी देश, प्रदेश और जिले का गौरव हैं।प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, सीडीओ अंशुल सिंह के साथ ही खेल विभाग के प्रशिक्षक और अन्य कर्मियों ने शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत, शिवम मेहता, स्नेहा रजवार का पुष्पगुच्छ देकर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रदेश, देश का प्रतिनिधित्व कर कई पदक जीते। ये सभी खिलाड़ी देश की सर्वोच्च प्रकाश पादुकोण एकेडमी बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस मौके पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव संतोष बिष्ट, सहायक प्रशिक्षक जीवन प्रकाश, नंदन सिंह रावत, गोकुल सिंह मेहता, हरीश गोस्वामी, विक्रम भंडारी आदि मौजूद रहे। इन सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Almora News: अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का स्वागत #Sports #Almora #Uttarakhand #Badminton #Kumaun #SubahSamachar