बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद: बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, तस्वीरें

बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पारंपरिक रस्में निभाईं और मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद किए। कपाट बंद होने से पहले, मंदिर को 12 कुंतलफूलों से सजाया गया था। परंपरा के अनुसार, उद्धव और कुबेर की मूर्तियों को गर्भगृह से बाहर लाया गया, जबकि देवी लक्ष्मी को अंदर विराजमान किया गया। भगवान बदरी विशाल को माना महिला मंगल दल द्वारा तैयार किया गया घृत कंबल (घी से लिपटा एक खास कंबल) ओढ़ाया गया। इसके बाद पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर के कपाट बंद किए गए।अब भक्त पांडुकेश्वर में योगध्यान बदरी में भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना कर सकेंगे। Chardham Yatra:चरम पर रहा तीर्थयात्रियों का उत्साहबनाया नया रिकॉर्ड; अब शीतकालीन यात्रा पर जोर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद: बदरी विशाल के जयकारों से गूंजा धाम, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, तस्वीरें #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #BadrinathDham #NarsinghTemple #Badrinath #WinterSeason2025 #CharDhamYatra #CharDhamYatra2025 #SubahSamachar