Chamoli: बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से पागलनाला सहित कई स्थानों पर बाधित, यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार

बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, भनेरपाणी, नंदप्रयाग और गौचर के समीप कमेड़ा में मलबा आने से सुबह से अवरुद्ध है। भारी मलबे के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मलबे की सफाई कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई है, लेकिन हिल साइड पर अब भी मलबा जमा है, जिससे कभी भी रास्ता फिर बंद हो सकता है। गुजरात के तीर्थयात्रियों ने बताया कि श्रीनगर से पीपलकोटी तक पहुंचने में 16 घंटे लग गए। बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह खतरनाक बना हुआ है। गौचर के पास कमेड़ा, और सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा हाईवे के नौली, मिंग गदेरा और काल जाबर में भी हाईवे बंद है। बारिश से लगातार पहाड़ियां टूट रही हैं और सड़कों पर मलबे के ढेर लगे हैं। ये भी पढ़ेंरुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि:भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी जगहों पर मलबा हटाने और मार्ग खोलने का कार्य जारी है। जल्द ही वाहनों की आवाजाही बहाल की जाएगी। संबंधित वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli: बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से पागलनाला सहित कई स्थानों पर बाधित, यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #BadrinathHighway #UttarakhandNews #SubahSamachar