Kannauj News: टेंपो से नकदी और जेवर से भरा झोला पार

गुरसहायगंज। टेंपो में सफर के दौरान सवारी का झोला पार हो गया। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर सुुराग नहीं लग सका। क्षेत्र के कस्बे मुरादगंज निवासी हसनूर जयपुर में बेकरी का काम करता है। शुक्रवार की रात वह पत्नी रुबीना और बच्चों के साथ रोडवेज बस से मैनपुरी बेवर स्टेशन पर उतरा। वहां से टेंपो में बैठकर गुरसहायगंज आया। स्थानीय चौराहे पर रात में जब वह पत्नी और बच्चों के साथ उतरा, तो झोला गायब मिला। पीड़ित हसनूर ने बताया कि झोले में 40 हजार की नकदी और करीब एक लाख रुपये की कीमत के जेवरात थे। सूचना दिए जाने पर निरीक्षक मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले, पर बैग नहीं मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police Passenger Cash Si Gold



Kannauj News: टेंपो से नकदी और जेवर से भरा झोला पार #Police #Passenger #Cash #Si #Gold #SubahSamachar