Nainital News: बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत का श्रेष्ठता सूची में दबदबा
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत श्रेष्ठता सूची में अव्वल रहे। इन जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। हाईस्कूल में चंपावत पहले, दूसरे स्थान पर बागेश्वर, तीसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग, चौथे पर पिथौरागढ़, पांचवें में चमोली रहा। इनके बाद अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और 13वें नंबर पर नैनीताल जिला रहा। टॉप दो जिलों की बात करें तो चंपावत जिले में 2876 छात्रों में से 2789 कुल 96.97 फीसदी छात्र पास हुए। इनमें सम्मान सहित 375, प्रथम श्रेणी 1097, द्वितीय श्रेणी 1123 और तृतीय श्रेणी में 212 छात्र पास हुए। बागेश्वर जिले में 3306 छात्रों में से 3186 कुल 96.37 फीसदी छात्र पास हुए। इनमें सम्मान सहित 515, प्रथम श्रेणी 1173, द्वितीय श्रेणी 1213 और तृतीय श्रेणी में 285 छात्र पास हुए।इंटरमीडिएट में पिथाैरागढ़ जिले ने मारी बाजीइंटरमीडिएट में पिथौरागढ़ जिले के पास विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। दूसरे स्थान पर बागेश्वर, तीसरे में चमोली के बाद चंपावत, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और 13वें स्थान पर हरिद्वार रहा।पिथौरागढ़ जिले में 4953 में से 4552 कुल 91.09 फीसदी छात्र पास हुए। इनमें सम्मान सहित 567, प्रथम श्रेणी 2310, द्वितीय श्रेणी 1641, तृतीय श्रेणी में 24 पास विद्यार्थी पास हुए। बागेश्वर जिले में 3424 में से 3096 कुल 90.42 फीसदी छात्र पास हुए। इनमें सम्मान सहित 260, प्रथम श्रेणी 1491, द्वितीय श्रेणी 1310 और तृतीय श्रेणी में 27 छात्र पास हुए। अब 24 अप्रैल को खुलेगा बोर्ड कार्यालय बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड ने इस बार इतिहास रचा है। बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवकाश में भी काम किया था। ऐसे में अब 23 अप्रैल तक अवकाश दिया गया है। 24 अप्रैल को बोर्ड कार्यालय खुलेगा। बोर्ड सचिव ने अपर सचिव बीएमएस रावत, बोर्ड सदस्य जीवन सिंह ह्यांकी, धरम सिंह रावत, संयुक्त सचिव एसएस बिष्ट, उपसचिव सुषमा गौरव, प्रबंधन अनुभाग के मोहन चंद्र नैनवाल, इंदु प्रकाश नेगी, दीप चंद्र जोशी, शैलेंद्र चंद्र जोशी सहित सभी का आभार जताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 03:06 IST
Nainital News: बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत का श्रेष्ठता सूची में दबदबा #Bageshwar #Pithoragarh #ChampawatDominateTheMeritList #SubahSamachar