Baghapt: गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर रालोद ने निकाली किसान संदेश यात्रा, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने किसान संदेश अभियान के तहत नगर के मुख्य मार्गों से यात्रा निकाली और डाक घर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजे। किसान संदेश यात्रा दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर दिल्ली बस स्टैंड, कोताना रोड, बडौली रोड, फूंसवाली मस्जिद, नेहरू मूर्ति, संजय मूर्ति, खत्री गढी से होते हुए डाकघर पर पहुंची और लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर मांग पत्र भेजे। किसान संदेश यात्रा के दौरान रालोद कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। यह भी पढ़ें:चर्चित तेजाब कांड:ननद-जेठानी एसिड अटैक में सानिया सहित चार को सजा,1300 पन्नों की चार्जशीट से मिला इंसाफ इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। दो माह से ज्यादा समय बीत चुका हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक मूल्य घोषित नही किया है। निजी मिल मालिकों से सरकार की मिलीभगत के चलते मूल्य घोषित नही किया जा रहा है। करोड़ों रुपए बकाया भुगतान भी निजी मिले दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत सिंह किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रालोद ने हमेशा किसान, मजदूर व वंचितों के लिए काम किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 14:52 IST
Baghapt: गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर रालोद ने निकाली किसान संदेश यात्रा, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र #CityStates #Baghpat #BaghpatNewsToday #Rld #UpNews #CityNews #SugarcanePrice #ChiefMinister #SugarcanePriceAnnounced #गन्नामूल्य #SubahSamachar