बघाट बैंक मामला: पहले गिरवी रखी जमीन पर फ्लैट बनाने को दे दिया 1.50 करोड़ रुपये का लोन, जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बघाट बैंक में बिना किसी जांच के लोन दे दिए गए। सहायक पंजीयक की अदालत में चल रही जांच में एक के बाद एक खुलासे हो जा रहे हैं। इसमें सोलन शहर के कथेड़ क्षेत्र में पहले से ही गिरवी रखी गई जमीन पर भी करीब 1.50 करोड़ रुपये का लोन फ्लैट बनाने के लिए दे दिया गया। यही नहीं, इसमें बिल्डर ने जब फ्लैट तैयार किए तो उसके बाद फ्लैट खरीदने के लिए भी 40-40 लाख रुपये के लोन दो लोगों को दे दिए।वहीं, जब फ्लैट की रजिस्ट्री का समय आया तो पता चला कि जिस जमीन पर फ्लैट तैयार किए गए हैं, वह जमीन पहले ही गिरवी रखी गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 06:15 IST
बघाट बैंक मामला: पहले गिरवी रखी जमीन पर फ्लैट बनाने को दे दिया 1.50 करोड़ रुपये का लोन, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaghatBankCase #SubahSamachar
