बघाट बैंक मामला: गारंटर बोला- नहीं था पता लोन के लिए करवाए हैं साइन, करता हूं खेतीबाड़ी; जानें विस्तार से

बघाट बैंक लोन मामले में नए से नए खुलासे हो रहे हैं। करीब 3.50 करोड़ ऋण मामले में गिरफ्तार गारंटर ने दावा किया कि उसको पता ही नहीं था कि वह गारंटर है। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो मामले का पता चला। सहायक पंजीयक की अदालत में गारंटर ने बयान दिया है कि उसे मालूम नहीं था कि उसे 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति में ऋण मामले में गारंटर बनाया गया है। गारंटर का दावा है कि लोन के समय उसे यह नहीं बताया था कि उसे गारंटर बनाया जा रहा है और हस्ताक्षर करवा लिए। अब गारंटर खेतीबाड़ी करता है और उसकी वित्तीय स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बघाट बैंक मामला: गारंटर बोला- नहीं था पता लोन के लिए करवाए हैं साइन, करता हूं खेतीबाड़ी; जानें विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaghatBankLoanRecoveryCase #BaghatBankCase #SolanNews #BaghatBankSecondArrest #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar