बघाट बैंक लोन रिकवरी मामला: 150 से ज्यादा डिफाल्टरों को समन जारी, गिरफ्तारी की गाज; जवाब का अंतिम मौका
बघाट बैंक लोन रिकवरी मामले में सहायक पंजीयक की अदालत में फिर से डिफाल्टरों की पेशी लगेगी। इसके लिए अदालत ने 150 से ज्यादा डिफाल्टरों को समन जारी करना शुरू कर दिए हैं। आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को इनकी पेशी होगी। इस बार डिफाल्टरों को अदालत में लोन से संबंधित जवाब देने का अंतिम मौका होगा। यदि डिफाल्टर पेशी में नहीं पहुंचते हैं तो उन पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी। इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होंगे और गिरफ्तारी हो सकती है। डिफाल्टरों को लोन से संबंधित कागजों को लेकर पेश होना होगा और सहायक पंजीयक की अदालत में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, साथ ही लोन की रकम भी जमा करवाने का मौका मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:41 IST
बघाट बैंक लोन रिकवरी मामला: 150 से ज्यादा डिफाल्टरों को समन जारी, गिरफ्तारी की गाज; जवाब का अंतिम मौका #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaghatBankSolanDefaultersSummonDecember2025 #BaghatBankLatestNews #BaghatBankSolanUpdate #BaghatBankDefaultersNews #BaghatBankMoneyReturn #BaghatBankCourtCase #BaghatBankArrestNews #BaghatBankOtsScheme #SubahSamachar
