Baghpat: दोबारा दुल्हन बनने से पहले पकड़ी गईं 69 युवतियां, सरकारी पैसा और सामान झटकने के लिए किया फर्जीवाड़ा

दोबारा दुल्हन बनने से पहले ही 69 युवतियां पकड़ी गईं। इन सभी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 60 हजार रुपये और सामान झटकने के लिए खुद को अविवाहित बताकर ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। सत्यापन कराने पर यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया और पता चला कि इनकी एक-दो महीने पहले शादी हो चुकी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए तो 31 अक्तूबर तक 593 आवेदन आए। इनकी सूची ब्लॉक पर भेजकर सचिवों से सत्यापन कराया गया। सत्यापन में पता चला कि आवेदन करने वाली 69 युवतियां पहले से ही शादीशुदा हैं। इनमें सबसे अधिक बागपत शहर में 16 युवतियां हैं। बिनौली में 12, छपरौली में दस युवतियां हैं तो अन्य ब्लॉकों में भी इस तरह के मामले पकड़ में आए हैं। इन सभी को अपात्र घोषित करते हुए आवेदन निरस्त कर दिए गए। राहुल वर्मा, जिला विकास अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत आए आवेदनों का सत्यापन कराया गया। आवेदन करने वाली 69 युवतियों को इसलिए अपात्र घोषित किया गया क्योंकि उनकी कुछ समय पहले ही शादी हो चुकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 04:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: दोबारा दुल्हन बनने से पहले पकड़ी गईं 69 युवतियां, सरकारी पैसा और सामान झटकने के लिए किया फर्जीवाड़ा #CityStates #Baghpat #Fraud #SubahSamachar