Baghpat: घर में सो रहे किशोर को सांप ने डंसा, डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया, कुछ ही देर में मौत
रटौल के खट्टा प्रह्लादपुर गांव में बुधवार रात घर में बेड पर सो रहे अमन (14) को सांप ने डस लिया। परिवार वाले निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे तो उसने इंजेक्शन लगाने के बाद दवा देकर घर भेज दिया। कुछ देर बाद हालत फिर बिगड़ गई और बड़ौत के निजी अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक तीन बड़ी बहनों का इकलौता भाई था और कक्षा छह में पढ़ता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:09 IST
Baghpat: घर में सो रहे किशोर को सांप ने डंसा, डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया, कुछ ही देर में मौत #CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #BreakingNews #SnakeBite #ATeenagerWhoWasSleepingAtHomeWasBittenBy #TheDoctorGaveHimAnInjection #ButDied #SubahSamachar