Baghpat: युवती की हत्या कर बिटौड़े में पेट्रोल डालकर जला दिया, पास ही पड़े थे सैंडिल, राख में मिला ये सबूत

बागपत के बाघू गांव में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास बुधवार रात बिटौड़े में पेट्रोल डालकर युवती का शव जला दिया गया। बृहस्पतिवार सुबह बिटौड़े में अधजला शव और पास में सैंडल मिले। राख में युवती के कुंडल भी मिले, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। यह माना जा रहा है कि हत्या करके एक्सप्रेसवे से यहां आकर शव जलाया गया। पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: युवती की हत्या कर बिटौड़े में पेट्रोल डालकर जला दिया, पास ही पड़े थे सैंडिल, राख में मिला ये सबूत #CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #Hatya #AfterMurderingAGirl #ShePouredPetrolInAPotAndBurntHerBody #SubahSamachar