UP: 'मैं अनुसूचित जाति से हूं, इसलिए मुझे अधिकारी नहीं मानते'-बिनौली बीईओ और कर्मियों के बीच विवाद, जांच शुरू

मैं अनुसूचित जाति से हूं, इसलिए शिक्षक व कर्मी मुझे अधिकारी नहीं मानते हैं। बिनौली के खंड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन सिंह ने यह आरोप लगाते हुए डीएम, सीडीओ व बीएसए से शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की। वहीं इसमें बीआरसी के तीन कर्मियों ने भी बीईओ पर मानसिक उत्पीड़न करने, कार्यालय से भगाने का आरोप लगा शिकायत कर दी। दोनों मामलों में जांच शुरू करा दी गई है। छपरौली से एक महीने पहले ही तबादला करके बृजमोहन सिंह को बिनौली के खंड शिक्षा अधिकारी बनाकर भेजा गया था। उनका आरोप है कि मैं अनुसूचित जाति से हूं, इसलिए कर्मचारी मेरा सम्मान नहीं करते हैं। मुझे भेदभाव की नजर से देखा जाता है और कार्यालय में कर्मचारी समय से नहीं आते हैं। जब किसी कार्य को कहा जाता है तो मनमानी करते हैं। इससे मैं काफी परेशान हो चुका हूं और विभागीय कार्य भी समय से नहीं होने के कारण शासन की फटकार सुननी पड़ती है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 6 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मैं अनुसूचित जाति से हूं, इसलिए मुझे अधिकारी नहीं मानते'-बिनौली बीईओ और कर्मियों के बीच विवाद, जांच शुरू #CityStates #Baghpat #बिनौलीबीईओविवाद #बृजमोहनसिंहजातीयभेदभाव #बीआरसीकर्मचारीआरोप #बागपतशिक्षाविभागविवाद #BeoHarassmentCase #BagpatEducationOfficerNews #SubahSamachar