Baghpat: खुद को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पीए बताने वाले सहित छह पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

दहेज में पांच लाख रुपये नहीं लाने पर विवाहिता संगीता निवासी लुहारी के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पति अभिनव निवासी मेरठ समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला का आरोप है कि उसका ननदोई आशीष निवासी कलीना खुद को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पीए बताकर धमकी देता है। पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद नोटिस भेजने की बात कही है। बड़ौत पुलिस को दी गई शिकायत में लुहारी गांव निवासी संगीता ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2025 में अभिनव निवासी कंडेरा व हाल निवासी साईं गार्डन गंगानगर मेरठ के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद उसने एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा तो ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की। इसके बाद ससुर के लिए स्कूटी मंगवाई और फिर पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके लिए उसका उत्पीड़न किया गया। उसे मारने का प्रयास भी किया गया। इस मामले में जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अभिनव, विनय, सास राकेश देवी, नंदोई आशीष, सोनिका, लवली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: खुद को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पीए बताने वाले सहित छह पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला #CityStates #Baghpat #Meerut #UttarPradesh #OmBirla #UpNews #HindiNews #BreakingNews #CrimeNews #CaseFiledAgainstSixPeople #IncludingAManWhoClaimedToBeOmBirla'sPerso #SubahSamachar