Baghpat: जम्मू से आया चांदनी का शव, फूट-फूटकर रोए परिजन, कटरा में भूस्खलन से हुई दो बहनों की मौत

वैष्णो देवी दर्शन करने गई खेकड़ा के छोटा बाजार की रहने वाली चांदनी और मेरठ के मवाना निवासी उसकी बड़ी बहन नीरा की भूस्खलन होने से मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार सुबह चांदनी का शव एंबुलेंस से खेकड़ा पहुंचा। मयंक गोयल के घर पर मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। गमगीन माहोल में चांदनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोग गमजदा परिवार को सांत्वना देते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: जम्मू से आया चांदनी का शव, फूट-फूटकर रोए परिजन, कटरा में भूस्खलन से हुई दो बहनों की मौत #CityStates #Baghpat #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Chandni'sDeadBodyCameFromJammu #FamilyMembersCriedBitterly #TwoSistersDiedInLandslide #SubahSamachar