Baghpat: बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक एकता व अनुशासन का दिया परिचय

बागपत मेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिनौली खंड का रविवार को बिनौली गांव में बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चले। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल स्वयं सेवकों का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी बाल स्वयं सेवक संघ के पूर्ण गणवेश को धारण कर हाथों में दंड लेकर बिनौली के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज में पहुचें। यहॉ पर आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के जिला प्रचारक अरुण कुमार ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारो की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्त्व बताया जाता है, यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:हर तरफ क्रिसमस की धूम, जहरीली शराब ने ली दो की जान, मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ उन्होंने कहा कि पथ संचलन में सभी स्वयं सेवक संघ कदम से कदम मिलाकर चलते है, एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते है। भगवा ध्वज को प्रणाम करने के बाद कॉलेज परिसर से बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ, जिसमें वे पूर्ण गणवेश में हाथों में दंड लेकर स्वयं सेवक उदघोष की धुन पर कदमताल मिलाकर चल रहे रहे थे। ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर बाल स्वयं सेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होकर पूरे गांव का भ्रमण कर वापस कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुआ।उधर जौहड़ी गांव में भी बाल पथ संचलन निकाला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक एकता व अनुशासन का दिया परिचय #CityStates #Baghpat #ChildVolunteers #PathMovement #SocialUnity #Discipline #Rss #RssWorkers #SubahSamachar