UP: दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा कुख्यात बदमाश, पुलिस ने दबोचा, योगेश भदौड़ा गैंग का है सक्रिय सदस्य
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपदमेंएसआई की पिस्टल छीनकर भाग रहा कुख्यात बदमाश दबोचा गया। पुलिस ने कुख्यात बदमाशअनुज बरखा कोगिरफ्तार कर लिया है। बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी बड़ौत ब्लॉक प्रमुख का देवर कुख्यात अनुज बरखा ने सोमवार को कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय नगर की कोताना रोड पर एक दरोगा का पिस्टल छीन लिया। इसके बाद पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने किसी तरह दबोच लिया। फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को धर दबोचा। बड़ौत ब्लॉक प्रमुख अनीता तोमर निवासी वाजिदपुर का देवर कुख्यात अनुज बरखा पुत्र बीरबल योगेश भदौड़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। उस पर पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज हुए एक मुकदमे में वह काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इस पर कोर्ट ने उसके गैर जमानती वारंट जारी किए। यह भी पढ़ें:तेंदुए का खौफ:कई कॉलोनियों में बढ़ी सुरक्षा, सैर पर भी नहीं गए लोग, तलाश में लगी विशेषज्ञों की टीम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 20:29 IST
UP: दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा कुख्यात बदमाश, पुलिस ने दबोचा, योगेश भदौड़ा गैंग का है सक्रिय सदस्य #CityStates #Baghpat #BaghpatNews #Daroga #Pistol #SubahSamachar