Baghpat: किसानों की पहली बार गन्ना भुगतान से रंगीन होगी होली, मलकपुर मिल जल्द भरेगी जेबें
बागपत के मलकपुर मिल के गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। पहली बार ऐसा होगा कि मलकपुर चीनी मिल चालू सत्र 2024-25 का गन्ना भुगतान अभी शुरू करेगा। इसकी शुरूआत होली से पहले की जाएगी और किसानों की होली पहली बार रंगीन होती दिख रही है। वहीं जिले के एक लाख से ज्यादा किसानों का 12 चीनी मिलों पर अभी तक 554 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है। मलकपुर चीनी मिल प्रबंधन ने पिछली साल का मंगलवार को पांच करोड़ रुपये बकाया भुगतान दे दिया है। अब पिछली साल का केवल पांच करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया रह गया। होली से पहले इस पांच करोड़ रुपये के भुगतान को कर दिया जाएगा और वर्तमान सत्र का भुगतान भी शुरू कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें:सहारनपुर में GST की बड़ी कार्रवाई: 750 पेटी शराब पकड़ी, प्लाईवुड के नीचे छिपकर ट्रक से ले जा रहे थे लखनऊ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2025, 17:58 IST
Baghpat: किसानों की पहली बार गन्ना भुगतान से रंगीन होगी होली, मलकपुर मिल जल्द भरेगी जेबें #CityStates #Baghpat #BaghpatCrimeNews #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #BaghpatNews #SugarcanePayment #SubahSamachar