Baghpat News: टक्कर के बाद 15 मीटर तक कार को घसीटकर ले गया ट्रक, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर कार से टक्कर लगने के बाद गन्ने से लदा ट्रक कार को 15 मीटर तक घसीटकर ले गया। हादसा देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। जिसके बाद चालक ने ट्रक रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। मवीखुर्द गांव का रहने वाला नितिन सोमवार शाम करीब पांच बजे सराय मोड़ से मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर पहुंचा। तभी बागपत की ओर से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक के आगे कार फंस गई और ट्रक उसे 15 मीटर से अधिक दूर तक खींचकर ले गया। सराय मोड़ पर खड़े लोगों ने हादसा देखा तो उनकी चीख निकल गई। जिनके शोर मचाने पर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक रोका। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार नितिन मामूली रूप से घायल हुआ। जिसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। उधर, हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। यह भी पढ़ें:Meerut:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट,ड्रोन से होगी निगरानी होगी पेड़ से टकराया पत्थर से लदा ट्रक टीकरी मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के प्रयास में पत्थर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रक की टक्कर लगते ही पेड़ टूटकर गिर गया। चालक रणजीत ने बताया कि वह राजस्थान से पत्थर लादकर हरिद्वार ले जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:54 IST
Baghpat News: टक्कर के बाद 15 मीटर तक कार को घसीटकर ले गया ट्रक, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे #CityStates #Baghpat #BaghpatNews #UpNews #UpPolice #MeerutPolice #BaghpatPolice #BaghpatDm #BaghpatSsp #SubahSamachar