मस्जिद में ट्रिपल मर्डर: तीन कत्ल कर घर गए... बदले कपड़े, फिर कबड्डी खेलने गए 'कातिल'; इसलिए वीडियो भी बनवाया
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मस्जिद में हुई मां और दो बेटियों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि दोघट के गांगनौली गांव के शेखो वाले मोहल्ले में बड़ी मस्जिद के मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना, बेटी सोफिया और सुमाइया की शनिवार दोपहर को हत्या करने के बाद दोनों आरोपी किशोरों ने अपने घर में जाकर कपड़े बदले। इसके बाद गांव के मैदान में कबड्डी खेलने चले गए। कबड्डी खेलने का सबूत पुलिस को दिखाने के लिए उन्होंने साथियों से अपनी वीडियो भी बनवाई। इसके बाद दोपहर में मस्जिद में आकर बंद सीसीटीवी कैमरे को चालू भी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 08:26 IST
मस्जिद में ट्रिपल मर्डर: तीन कत्ल कर घर गए... बदले कपड़े, फिर कबड्डी खेलने गए 'कातिल'; इसलिए वीडियो भी बनवाया #CityStates #Meerut #Baghpat #UttarPradesh #BaghpatTripleMurder #BagpatMurder #SubahSamachar