Baghpat: सिर में दो गोलियां मारकर युवक की हत्या, बावली रजबहे पर मिली खून सनी लाश, जांच में ये आया सामने

बावली रजबहे पर एक युवक का शव बरामद हुआ। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। शव की जांच में पता चला कि उसके सिर में दो गोलियां मारी गई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को सुनसान रजबहे के पास फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसपी प्रवीण कुमार और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की पड़ताल कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश या आपसी दुश्मनी से जुड़ा माना जा रहा है, सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। ये भी देखें Muzaffarnagar: पुरकाजी में गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, चाचा समेत तीन लोगों ने की वारदात, ये है वजह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat: सिर में दो गोलियां मारकर युवक की हत्या, बावली रजबहे पर मिली खून सनी लाश, जांच में ये आया सामने #CityStates #Baghpat #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #Murder #Hatya #YoungManMurderedByShootingTwoBulletsInThe #BloodSoakedBodyFoundOnBaoliRajbeh #SubahSamachar