Bahraich News: आग के लिए डाल रहे थे डीजल, केन में विस्फोट, दो लोग झुलसे
बहराइच। ठंड से बचने की कवायद दो लोगों की जान पर भारी पड़ गई। हालांकि हादसे में वे बचे गए। मटेरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात आग जलाने के दौरान डीजल केन में विस्फोट हो गया। इससे दो लोग झुलस गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र के कस्बे के पास एनएचआई का प्लांट संचालित है। यहां सोमवार की रात श्रावस्ती जनपद के सोनवा निवासी जेसीबी चालक सुभाष(23) व सुल्तानपुर जिले के कालिकापुर निवासी जयप्रकाश(30) ठंड से बचाव के लिए आग की व्यवस्था कर रहे थे। बताया जाता है कि आग थोड़ी बुझ गई थी जिसके लिए डीजल केन से आग पर डीजल डाला जा रहा था। इसी दौरान आग की लपटों से केन में रखे डीजल में विस्फोट हो गया और पास बैठे हाथ सेंक रहे जयप्रकाश व सुभाष झुलस गए। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पर तैनात ईएमओ शहीर खान ने बताया कि सोमवार की रात दो लोग आग से झुलस कर आए हैं। इसमें सुभाष 30 प्रतिशत तो वहीं जयप्रकाश 50 प्रतिशत से अधिक झुलसा है। दोनों की स्थिति सामान्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:46 IST
Bahraich News: आग के लिए डाल रहे थे डीजल, केन में विस्फोट, दो लोग झुलसे #Bahraich #SubahSamachar