Bahraich News: गिरफ्तारी न होने से गुस्सा, सड़कों पर उतरे व्यापारी

बहराइच। शहर के एक गल्ला व्यापारी के घर में पिता-पुत्र को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने व फायरिंग करने के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। बेखौफ घूम रहे अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से खफा व्यापारियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज व्यापारियों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे एएसपी नगर व सीओ ने जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिला कर नाराज कारोबारियों को शांत कराया। देहात कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ले में गल्ला व्यापारी आलोक बथवाल की गल्ले की थोक दुकान है। बीते रविवार की रात जब वह नानपारा निवासी अपने कर्मी के साथ बैठे थे, तभी हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने व्यापारी और उसके कर्मी को बंधक बना कर रंगदारी मांगी थी। इस दौरान पहुंचे गल्ला व्यापारी के पुत्र को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और माथे पर तमंचा सटाकर मोटी रकम मांगी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर बने हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी न हो पाने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को छावनी बाजार में सभी दुकानों को बंद करा कर छावनी चौराहा पर प्रशासन विरोधी नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। नाराज व्यापारी बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध मार्च निकालने पर अड़ गए। जानकारी के बाद मौके पर पुहंचे एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी राजीव सिसौदिया ने प्रदर्शनकारी व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें घटना का खुलासा शीघ्र कर दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा व उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया ने बताया कि व्यापारियों ने पुलिस को गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया है। इसके बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन पर फैसला होगा। विरोध प्रदर्शन में मुश्ताक अहमद, प्रेम जालान, शकील मेकरानी, विकास मालानी, विनोद अग्रवाल, प्रमोद डालमिया व रितेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। सीओ सिटी राजीव सिसौदिया ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस गल्ला व्यापारी के यहां से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ में जुटी है। इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीम बना कर अपराधियों को खोजा जा रहा है। दो दिन पहले गोंडा मार्ग पर पुलिस को एक लावारिस कार भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि घटना के लिए अपराधियों ने इसी कार का प्रयोग किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bahraich



Bahraich News: गिरफ्तारी न होने से गुस्सा, सड़कों पर उतरे व्यापारी #Bahraich #SubahSamachar