Bahraich News: स्कूलों का बदला समय फिर भी कक्षाओं तक नहीं पहुंचे विद्यार्थी

बहराइच। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में आगामी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से माध्यमिक स्कूलों का समय बदलकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया है। इसके बाद भी छात्र-छात्राएं घरों में दुबके रहे जिससे माध्यमिक स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा।शीतलहर के चलते बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी सरकारी व निजी स्कूल आगामी 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किए जाने की घोषणा की गई है, लेकिन जिले में संचालित सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल कई दिन पहले से ही बंद चल रहे हैं। तराई में भीषण ठंड होने के कारण माध्यमिक स्कूलों के समय में आगामी 14 जनवरी तक के लिए परिवर्तन किया गया है। यह आदेश माध्यमिक के साथ ही अन्य बोर्डों पर भी लागू होगा। इसके बाद मौसम को देखते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। उदयराज, प्रभारी डीआईओएस।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bahraich



Bahraich News: स्कूलों का बदला समय फिर भी कक्षाओं तक नहीं पहुंचे विद्यार्थी #Bahraich #SubahSamachar