तेंदुए के हमले में घायल हुआ किसान: साइकिल को ढाल बनाकर बचाई जान, पांच मिनट तक चला संघर्ष

बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत जनजाति बाहुल्य गांव विशुनापुर में खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में तेंदुए से संघर्ष कर किसान ने जान बचाई। किसान के सिर और हाथ में जख्म हुआ है। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत विशुनापुर गांव में ग्राम प्रधान बसंतलाल के छोटे भाई मुन्नीलाल (40) पुत्र परदेशी खेत में मटर की फसल काट रहा था तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया इस दौरान किसान पास रखी साइकिल को ढाल बनाकर तेंदुए से भिड़ गया। इस बीच आसपास मौजूद किसान हाका लगाते हुए दौड़ पड़े जिस पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हमले में किसान लहूलुहान हो गया जिसके सिर और बांए हाथ में जख्म हुआ है। आननफानन में लोग इलाज के लिए पीएचसी आम्बा लेकर गए जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिसके बाद परिवार के लोग घायल को पीएचसी सुजौली ले गए जहां किसान का प्राथमिक उपचार हुआ है। घटना की सूचना पर घायल किसान के घर पहुचे वन दरोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अजय सिंह, योगेश सिंह, हीरालाल ने घायल का हाल जाना और रिपोर्ट रेंज कार्यालय पर भेजा है। वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेंदुए के हमले में घायल हुआ किसान: साइकिल को ढाल बनाकर बचाई जान, पांच मिनट तक चला संघर्ष #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #LeopardAttack #SubahSamachar