Bahraich News : अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच नेपाली घायल, दो की हालत गंभीर
लखनऊ -बहराइच हाईवे पर स्थित पराग डेरी के पास तालाब में कार अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें सवार मासूम समेत पांच नेपाली घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवारसुबह पांच बजे टिकोरा मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 32 EN 7379 अनियंत्रित होकर एक तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवारदानिश पुत्र नसीम (35),नेपाल राष्ट्र के रुकुम निवासी अर्जुन (30) पुत्र दुर्ग बहादुर, दुर्ग बहादुर (58), कमलावती (28) और(10) बच्ची लखनऊ से कार सेनेपाल के लिए शुक्रवार की सुबह निकले थे। बताया जाता है कि लखनऊ- हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पराग डेयरी के पास कार तालाब में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। बिहार कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 15:59 IST
Bahraich News : अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, पांच नेपाली घायल, दो की हालत गंभीर #CityStates #Lucknow #Bahraich #SubahSamachar