Bahraich: हादसों में दो बुजुर्गों की मौत व दो गंभीर रुप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र में रमपुरवा-बौंड़ी मार्ग पर बुधवार की रात तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हुजूरपुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा गया। बौडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बेहडा गांव निवासी जगदीश(68) बुधवार की रात खाना खा कर गांव से बाहर बने अपने दूसरे घर जा रहे थे। इस दौरान रमपुरवा-बौंडी मार्ग पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें आननफानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार राणा ने बताया कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इलाज करवाकर जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत हुजूरपुर थाना क्षेत्र के खरगापुर निवासी रघु प्रसाद सिंह (68) बुधवार को इलाज करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ गए थे। जहां से रात में परिजनों के साथ वापस लौट रहे थे। इस दौरान हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग पर उदय पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को परिजनों ने सीएचसी चिरैयाटांड़ पंहुचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक सवार मिथिलेश निवासी बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई जारी है। टक्कर से ई-रिक्शा चालक व कार पलटने से युवक घायल रूपईडीहा थाना क्षेत्र के महराजनगर वरवलिया निवासी गौतम (22) बुधवार को अपने ई-रिक्शा से थनईगांव निवासी रिश्तेदार पिंटू के घर आए थे। जहां से वापस लौटते समय बाबागंज-गुलमागांव मार्ग पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी चरदा पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। वहीं सुल्तानपुर निवासी शेर बहादुर बुधवार को किसी कार्य से लखनऊ से रूपईडीहा जा रहे थे। इस दौरान वीरपुर सोरहिया के पास मवेशी बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में उनका टायर दग गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। एयरबैग खुलने से शेर बहादुर को हल्की चोटें आई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:35 IST
Bahraich: हादसों में दो बुजुर्गों की मौत व दो गंभीर रुप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #RampurwaBoundiMarg #SubahSamachar