बाहुबली बिहार के: आईएएस की हत्या में फांसी की सजा पाने वाला बाहुबली, जिसके लिए सरकार पर है नियम बदलने का आरोप

बिहार की राजनीति में बाहुबलियों का दबदबा काफी पुराना है। बीते दिनों मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तो एक बार फिर सियासत और बाहुबल के कनेक्शन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। अनंत सिंह के निकलने के कुछ ही देर बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन भी शिवहर की मौजूदा सांसद और अपनी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ नीतीश से मिलने पहुंच गए। इनके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अनंत सिंह और आनंद मोहन की मुलाकातें बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी हैं। अमर उजाला ने अपनी सीरीज 'बिहार के बाहुबली' के पहले अंक में अनंत कुमार सिंह की बात की थी। आज बात नीतीश से मिलने पहुंचे दूसरे बाहुबली नेता आनंद मोहन की। ये भी पढ़ें:बिहार के बाहुबली: छोटे सरकार की अपराध कथाएं 'अनंत', आठ की उम्र में हुआ पहला मुकदमा; सियासी हनक की है ऐसी कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाहुबली बिहार के: आईएएस की हत्या में फांसी की सजा पाने वाला बाहुबली, जिसके लिए सरकार पर है नियम बदलने का आरोप #IndiaNews #National #BahubaliBiharKe #AnandMohanSingh #BahubaliAnandMohanSingh #FirstLeaderToGetDeathSentence #LovelyAnand #Jdu #Rjd #CmNitishKumar #SamataParty #SheoharAssemblyConstituency #SubahSamachar