Noida News: ट्रक चालक की हत्या के आरोपी की जमानत खारिज
ग्रेटर नोएडा। जिला एवं सत्र न्यायालय ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी ललित कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 18 अप्रैल को एक होटल कट के पास हुई वारदात में केस दर्ज किया था। वादी सुरजीत ने बताया था कि वह अपने गांव के लालू प्रसाद के साथ ट्रक लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सफेद रंग की फॉर्च्यूनर रास्ता रोके खड़ी थी। ट्रक से हॉर्न बजाने पर फॉर्च्यूनर में बैठे दोनों युवक गाली-गलौच करने लगे। गाड़ी से उतरकर गए लालू प्रसाद को आरोपियों ने धमकाया और गोली मार दी। गोली सिर में लगने से लालू की मौत हो गई। मामले में सह आरोपी की जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:54 IST
Noida News: ट्रक चालक की हत्या के आरोपी की जमानत खारिज #BailOfAccusedOfKillingTruckDriverRejected #SubahSamachar