Tehri News: बजरंग-11 ने दो और खाकी वॉरियर्स ने जीता एक मुकाबला
रवि और लक्की को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारनई टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच खाकी वॉरियर्स, दूसरा व तीसरा मैच बजरंग-11 की टीम ने जीता। उत्कृष्ट खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का सोमवार को पहला मैच नकोट व खाकी वॉरियर्स की टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए खाकी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 127 रन बनाएं। जवाब में नकोट की टीम 90 रन ही आउट हो गई। दूसरा मैच बजरंग-11 व रॉयल-11 गजा की टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बजरंग 11 की टीम ने 139 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछे करने उतरी रॉयल गजा की टीम मात्र 89 रनों पर सिमट गई। टूर्नामेंट का तीसरा बजरंग 11 व गब्बर 11 चंबा की टीमों के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए बजरंग 11 ने 158 बनाएं। जवाब में गब्बर 11 चंबा की टीम 81 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ी रवि व लक्की रावत मिला। इस मौके पर संयोजक मोहित मेहरा, मुकेश कुमार, क्लब सह संयोजक मुकेश, मानवेंद्र रावत, रोहित मेहरा आदि मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:12 IST
Tehri News: बजरंग-11 ने दो और खाकी वॉरियर्स ने जीता एक मुकाबला #Bajrang-11WonTwoMatchesAndKhakiWarriorsWonOneMatch. #SubahSamachar