यूपी में बजरंग दल नेता का मर्डर: गला काटकर हत्या, लाश को दबाने के लिए कमरे में खोदा था गड्ढा; ये था पूरा प्लान

Bijnor Crime News:उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव को दबाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला है। मृतक के मामा भागेंद्र ने पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज को नामजद किया है। पुलिस ने बंटू को गिरफ्तार कर लिया है। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी के घर सोमवार की सुबह दूधिया पहुंचा। जहां मोंटी की सौतेली मां मधुबाला अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली। दूधिया ने घर में झांक कर देखा तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा दिखा। रक्त रंजित शव चादर से ढंका था। मृतक के एक पारिवारिक भाई ने गुलदार के हमले से मौत की सूचना लोगों को दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में बजरंग दल नेता का मर्डर: गला काटकर हत्या, लाश को दबाने के लिए कमरे में खोदा था गड्ढा; ये था पूरा प्लान #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorMurder #BajrangDalLeader #SubahSamachar