बेकरी मालिक से लूट मामला : चौथे आरोपी काे फिर पुलिस रिमांड पर भेजा
अदालतपुलिस रिमांड समाप्त होने पर अंब अदालत में किया पेश संवाद न्यूज एजेंसीअंब(ऊना)। अंब के दोसड़का में बेकरी मालिक से लूट के चौथे आरोपी को अदालत ने फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। मंगलवार को आरोपी का पिछले चार दिन का रिमांड समाप्त होने पर पुलिस ने उसे अंब अदालत में पेश किया, जहां से उसे दोबारा रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। आरोपी को रक्कड़ चौकी की पुलिस ने सिक्कर के परोह में हुई एक वारदात के सिलसिले में धर्मशाला से ज्यूडिशियल कस्टडी के तहत ट्रांजिट रिमांड पर लिया था।अंब में बेकरी बंद कर घर लौट रहे व्यक्ति से गत 20 मार्च की रात लगभग साढ़े नौ बजे एनएच-3 पर दोसड़का के पास पंजाब नंबर की कार सवार आरोपियों ने हमला कर 18,000 रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिया था। उसी रात करीब 9-10 किलोमीटर दूर, ऊना बॉर्डर के पास कांगड़ा सीमा के पक्का परोह में एक कार सवार ने शराब के ठेके के सेल्समैन से लगभग 30,000 रुपए लूट लिए थे। एसडीपीओ अंब, डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:31 IST
बेकरी मालिक से लूट मामला : चौथे आरोपी काे फिर पुलिस रिमांड पर भेजा #BakeryOwnerRobberyCase:FourthAccusedAgainSentOnPoliceRemand #SubahSamachar