Hamirpur (Himachal) News: बाल वाटिकाओं से होगा नौनिहालों का समग्र विकास
आसान होगी पढ़ाई, खेलकूद से लेकर अंक ज्ञान और भाषा कौशल को किया जाएगा विकसितप्राथमिक स्कूलों में बाल वाटिका के तीन चरणों में होगी प्री-प्राइमरी की पढ़ाईस्कूलों में तीन से पांच वर्ष के बच्चों के लिए संचालित होगा बाल वाटिका कार्यक्रमबवीता चंदेलहमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बाल वाटिका से प्री-प्राइमरी में दाखिल नौनिहालों का विकास होगा। स्कूलों में में बाल वाटिका कार्यक्रम तीन चरणों में शुरू होगा। बाल वाटिका अभियान के तीन चरणों में विद्यार्थियों को खेलकूद के माध्यम से पढ़ाई, अंक ज्ञान और भाषा कौशल में निपुण बनाया जाएगा ताकि पहली कक्षा में दाखिल होने पर उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। बाल वाटिका के प्रथम चरण में तीन वर्ष के विद्यार्थियों का दाखिला होगा। जिन्हें खेल खेल में शब्द, वस्तुओं की पहचान के बारे में बताया जाएगा।दूसरे चरण में चार वर्ष के बच्चों को दाखिला किया जाएगा। इसमें उन्हें बोलने और अंकों की पहचान जबकि तीसरे चरण में पांच वर्ष की आयु के बच्चों को दाखिल किया जाएगा। इसमें उन्हें खेलकूद, अंक ज्ञान, वस्तुओं की पहचान के साथ जोड़ और दोनों चरणों की एक साथ पढ़ाई करवाई जाएगी। बाल वाटिका के तीनों चरणों के बाद छह वर्ष की आयु में विद्यार्थियों का पहली कक्षा में दाखिला होगा। पहली कक्षा में विद्यार्थियों के प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई करवाई जाएगी। वर्तमान में जिलाभर के 372 प्राथमिक स्कूलों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं संचालित हैं। इनमें प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा, निपुण भारत मिशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गणित, भाषा और शारीरिक रूप से निपुण बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि वर्ष 2026 तक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्यो को पूरा किया जा सके।कोटशैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूलों में तीन चरणों में बाल वाटिका कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों का समग्र विकास किया जाएगा।।भवानी सिंह, जिला समन्वयक प्री-प्राइमरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 18:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: बाल वाटिकाओं से होगा नौनिहालों का समग्र विकास #BalVatikasWillLeadToHolisticDevelopmentOfChildren #SubahSamachar