Lucknow: विकास दीप बिल्डिंग का जर्जर छज्जा गिरा, युवक की मौत....एलडीए पर लापरवाही का आरोप
रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी एलडीए की हुसैनगंज स्थित विकास दीप बिल्डिंग का छज्जा बुधवार दोपहर के वक्त गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से सीतापुर के बिसवां निवासी शशि गौरव श्रीवास्तव (34) की मौत हो गई। वह एनजीओ के रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य के सिलसिले में विकास दीप बिल्डिंग में स्थित चिट फंड कार्यालय पहुंचे थे। शशि गौरव दोपहर करीब एक बजे बिल्डिंग के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहे। उसी दौरान बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल के छज्जे की रेलिंग का हिस्सा सीधे उनके सिर पर गिरा। इससे शशि का सिर फट गया। एकदम से आवाज आने से वहां अफरातफरी मच गई। लोग इकठ्ठा हो गए। पहले एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। ये भी पढ़े-यूपी: शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव, माध्यमिक विद्यालयों में लेक्चरर के लिए अब बीएड हुआ अनिवार्य ये भी पढ़े- UP: रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी, जांचा गया यात्रियों का सामान; एडवाइजरी जारी विलंब होने पर आनन-फानन में उनको ऑटो से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद मंजू ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे की ओर का छज्जा गिरा था। एंबुलेंस आने में देर हुई तो घायल को ऑटो से अस्पताल ले गए। दोपहर को हुए इस हादसे की किसी को जानकारी तक नहीं हुई। शाम में सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी वायरल हुई तब एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा रात करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बंदरों की वजह से रेलिंग का हिस्सा गिरा है। बिल्डिंग जर्जर हो रही है। इसके स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए निर्देश दिए गए हैं। एजेंसी भी चयनित कर ली गई है। उन्होंने बताया मरम्मत के संबंध में जल्द ठोस निर्णय लिया जाएगा। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 11:35 IST
Lucknow: विकास दीप बिल्डिंग का जर्जर छज्जा गिरा, युवक की मौत....एलडीए पर लापरवाही का आरोप #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #VikasDeepBuilding #HusainganjLucknow #LdaColony #SubahSamachar