Meerut News: राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में छाए बालेराम स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

मेरठ। साहिबाबाद में 20 से 23 नवंबर तक चली विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की 36वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। स्कूल के निशानेबाजों ने कुल 26 स्वर्ण, 3 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। सबसे बड़ी बात यह रही कि ओवरऑल चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भी इसी विद्यालय के खाते में गए। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा व प्रबंध समिति ने विजेता छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कोच जॉनी चौधरी को शानदार प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार, संजय सैनी, धीरज कुमार व चांदनी नेगी ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में छाए बालेराम स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन #BaleramSchoolEmergedAsTheOverallChampionInTheNationalShootingCompetition. #SubahSamachar