Mandi News: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गागल पुलिस चौकी के स्थायी भवन का मुद्दा सदन में उठाया
नेरचौक (मंडी)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पुलिस चौकी गागल के स्थायी भवन निर्माण का मुद्दा सदन में प्रभावी ढंग से उठाया।विधायक के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान में पुलिस चौकी गागल किराये के भवन में संचालित हो रही है, जिसके चलते राज्य सरकार को हर वर्ष लाखों रुपये किराये के रूप में खर्च करने पड़ रहे हैं। विधायक गांधी ने मांग की कि पुलिस चौकी के लिए जल्द से जल्द स्थायी भवन का निर्माण किया जाए तथा इसके लिए उपयुक्त सरकारी भूमि का चयन किया जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि कमी, दिल्लू चौक, गागल व अन्य मुहाल क्षेत्रों में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है, जिसे पुलिस चौकी निर्माण के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सदन में घोषणा की कि पुलिस चौकी गागल के लिए भूमि चयन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा और स्थायी भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जिलाधीश मंडी को तत्काल निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थानों की सरकारी भूमि की जांच कर उपयुक्त पाए जाने पर उसे पुलिस विभाग को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।पैड़ी आयुर्वेदिक औषधालय भवन निर्माण में देरी पर विधायक गंभीर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पैड़ी आयुर्वेदिक औषधालय के नए भवन के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा भी मजबूती से उठाया। उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि भवन निर्माण कब तक पूरा होगा और अब तक कितनी राशि खर्च की गई है। सरकार की ओर से सदन को जानकारी दी गई कि आयुर्वेद विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए 32.62 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसमें से 5.49 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 23:25 IST
Mandi News: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गागल पुलिस चौकी के स्थायी भवन का मुद्दा सदन में उठाया #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
