Gwalior News: सिंधिया महल के सामने की सड़क अचानक धंसी, नजर आई स्टेट टाइम की चार फीट चौड़ी 'सुरंग'

ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर को शहर के नदी गेट चौराहे पर एक बार फिर सड़क धंस गई है। मुख्य चौराहे पर 15 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्टेट टाइम का पुराना नाला हो सकता है। दूसरी संभावना यह है कि यह स्वर्ण रेखा नदी का पुराना जल प्रवाह मार्ग हो सकता है। सुरंग की गहराई इतनी है कि इसका अंतिम छोर नहीं देखा जा सकता। इससे पहले चेतकपुरी रोड पर भी सड़क धंसकने की घटना सामने आ चुकी है। नदी गेट चौराहे पर सड़क में बने इस गड्ढे को लेकर स्थानीय निवासियों में नगर निगम के प्रति नाराजगी है। यह स्थिति शहर की खराब होती सड़कों की स्थिति को दर्शाती है। ये भी पढ़ें-दगाबाज पति की खौफनाक करतूत:पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल, आंसू गैस छोड़कर किया काबू चेतकपुरी जैसी एक नहीं कई सड़कें धंसक रही हैं। बस कार्रवाई सिर्फ चेतकपुरी रोड की घटना पर ही नगर निगम के अफसर कर पाए हैं। शहर की तीनों विधानसभा में आए दिन कोई न कोई मुख्य सड़कों के धंसकने की तस्वीरें सामने आ रही है। ये वे सड़कें, जहां पर अमृत प्रोजेक्ट वित्त आयोग की राशि से सीवर और पानी की लाइनें डाली जा रही है। सड़कों के धंसकने के बाद भी जनकार्य विभाग के मैदानी इंजीनियरों का इस ओर ध्यान नहीं है। शहरवासी खुद हादसे से बचने के लिए गड्ढों में कहीं पेड़ों की झाड़ियां, तो कहीं पर टीन शेड की चादरों को डाल रहे हैं। बारिश के दौरान फूलबाग चौपाटी से लेकर कुलदीप नर्सरी तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़क डाली गई। जो धंसक गई और चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया। सड़क धंसने के बाद दिखी सुरंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: सिंधिया महल के सामने की सड़क अचानक धंसी, नजर आई स्टेट टाइम की चार फीट चौड़ी 'सुरंग' #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar