Hamirpur (Himachal) News: पंचायत चुनाव में रंग बिरंगी नहीं, स्लेटी रंग के होंगे बैलेट बॉक्स

सचित्र खास खबरतैयारियां शुरू, बैलेट बॉक्स की पहचान के लिए लगाए जाएंगे क्यूआर कोड, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया हमीरपुर जिला को मिले 76 नए बैलेट बॉक्स, अब बैलेट बॉक्स की संख्या बढ़कर 2413 हुईनवीन ठाकुरहमीरपुर। इस साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत विभाग की ओर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पंचायत चुनाव के दौरान प्रयोग होने वाले बैलेट बॉक्सों को रंग-रोवन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान इस बार स्लेटी रंग का बैलेट बॉक्स प्रयोग किया जाएगा। हालांकि इससे पहले रंग-बिरंगे बैलेट बॉक्स प्रयोग होते थे, लेकिन इस बार बैलेट बॉक्स में एकरूपता रहेगी। वहीं, जिला को पंचायत चुनाव के लिए 76 नए बैलेट बॉक्स मिले हैं। ये सभी स्लेटी रंग के हैं। इससे पहले जिला के पास 2337 बैलेट बॉक्स थे, जो विभिन्न रंगों के थे। 76 नए बैलेट बॉक्सों के साथ अब जिला में बैलेट बॉक्सों की संख्या 2413 हो गई है। वहीं, बैलेट बॉक्स को रंग करने के बाद इनमें क्यूआरकोड लगाए जाएंगे। पहली बार पंचायत चुनाव में बैलेट बॉक्स की पहचान के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल होगा। पंचायत चुनाव में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाएगा। संवादकोट-पंचायत चुनाव में स्लेटी रंग के बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया जाएगा। नए 76 बैलेट बॉक्स आए हैं, जिससे बैलेट बॉक्स की संख्या बढ़कर 2413 हो गई है। रंग-रोवन के बाद इनमें क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।-शशि बाला, जिला पंचायत अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पंचायत चुनाव में रंग बिरंगी नहीं, स्लेटी रंग के होंगे बैलेट बॉक्स #BallotBoxesWillBeGreyInColourInsteadOfColorfulInPanchayatElections #SubahSamachar