बलरामपुर: ट्रक की चपेट में आने से बुआ-भतीजे की मौत, बाइक पर सवार थे दोनों; कब्जे में लिया गया ट्रक

बलरामपुर के गैडास बुजुर्गक्षेत्र में सोमवार की शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में दो लोगों दर्दनाक मौत हो गई। रसूला गांव निवासी राजू (26) अपनी बुआ चिकना को बाइक से जोगिया गांव छोड़ने जा रहा था। रास्ते में बौडिहार स्थित इंडियन बैंक के पास उनकी बाइक एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर बाइक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक चालक राजू हेलमेट नहीं पहने थे। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर: ट्रक की चपेट में आने से बुआ-भतीजे की मौत, बाइक पर सवार थे दोनों; कब्जे में लिया गया ट्रक #CityStates #Balrampur #Lucknow #RoadAccidentInBalrampur #AccidentInBalrampur #TwoDiedInTheAccident #SubahSamachar