UP: कूटरचित दस्तावेजों से नौकरी हथियाने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, अब तक 28 को दबोचा गया
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने वाले अध्यापकों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन बलरामपुर के सामने से एक फर्जी अध्यापक नीरज कुमार निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा, थाना सदर, जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया। जिले में 92 फर्जी अध्यापक चिह्नित किए गए हैं। इनमें से अब तक 28 आरोपी शिक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी बचे 64 फर्जी शिक्षकों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। तत्कालीन बीएसए डॉ. रामचंद्र ने 31 मार्च 2021 को नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोप था कि दर्जनों लोगों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की है। मामला दर्ज होते ही एसपी विकास कुमार ने फर्जी अध्यापकों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दीं। एएसपी विशाल पांडेय और सीओ सिटी ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली सुधीर कुमार सिंह की टीम इस कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का सख्त रुख एसपी ने कहा कि अब तक 28 फर्जी अध्यापक पकड़े जा चुके हैं। बाकी बचे आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। फर्जी नियुक्तियों से सरकारी व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था दोनों को भारी नुकसान हुआ है, ऐसे किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 15:59 IST
UP: कूटरचित दस्तावेजों से नौकरी हथियाने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, अब तक 28 को दबोचा गया #CityStates #Lucknow #Balrampur #BalrampurNews #CrimeInBalrampur #BasicShikshaVibhag #SubahSamachar