Gonda News: बैंक ड्राफ्ट में हेराफेरी कर निकाले 22.56 लाख, दो के विरूद्व केस

गोंडा। बलरामपुर के तुलसीपुर ब्लॉक के लोहेपनिया गांव में नहर के लिए भूमि अधिग्रहण के बैंक ड्राफ्ट में हेराफेरी का मामला सामने आया है। सरयू नहर खंड-पांच में लोहेपनिया गांव के तीन किसानों के नाम बने ड्राफ्ट को दूसरे लोगों ने अपने नाम कराकर 22.56 लाख रुपये हड़प लिए। अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने मामले में दो लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। तुलसीपुर के लोहेपनिया के वास्तविक किसानों के बने बैंक ड्राफ्ट में ही नाम बदल दिया गया। पहले तीन कृषकों के नाम 22.56 लाख रुपये का ड्राफ्ट बना था, उसे निरस्त कर दूसरे के नाम से ड्राफ्ट बना दिया गया। इसके बाद 22.56 लाख रुपये दो लोगों ने निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम लोहेपनिया की कृषक शकुंतला देवी के नाम 12 लाख रुपये, माया तिवारी के नाम पांच लाख 58 हजार 800 और विद्यासागर के नाम चार लाख 99 हजार 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बना था।बैंक ड्राफ्ट के उपयोग की सूचना विभाग को नहीं मिली। इस पर अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा गोंडा से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट दी गई कि शकुंतला देवी के 12 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट संख्या-152153 निरस्त कर त्रिपुरारी लाल दूबे के नाम, माया तिवारी का पांच लाख 58 हजार 800 रुपये का बैंक ड्राफ्ट संख्या-152375 और विद्यासागर के नाम का चार लाख 99 हजार 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट संख्या-152125 निरस्त कर नवमी लाल दूबे के नाम निर्गत कर दिया गया है। बिना विभाग के किसी आदेश के बैंक ड्राफ्ट निरस्त कर दूसरे को भुगतान का मामला चौंकाने वाला है। इतना ही नहीं दोनों लोगों ने 22.56 लाख रुपये का भुगतान भी ले लिया। विभाग से कोई संबंध नहीं, फिर भी हो गया भुगतान दूसरे किसानों के बैंक ड्राफ्ट को बदलवाकर भुगतान लेने वालों का विभाग से कोई नाता नहीं है। जांच में बात सामने आई कि न तो दोनों किसान हैं और न ही ठेकेदार हैं, फिर ड्राफ्ट उनके नाम कैसे हो गया। सींचपाल काशीराम और सींच पर्यवेक्षक विनोद कुमार आनंद से जानकारी की गई। दोनों को ही विभाग से बैंक ड्राफ्ट मिला था। दोनों ने बताया कि उक्त बैंक ड्राफ्ट तत्कालीन सहायक अभियंता चतुर्थ मानिकचंद्र को उनके मौखिक आदेश के क्रम में समायोजन के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद विभाग ने ड्राफ्ट से भुगतान लेने वाले नवमीलाल दुबे एवं त्रिपुरारीलाल दूबे निवासी बहराइच रोड नवीन गल्ला मंडी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक ड्राफ्टों में हेराफेरी करके सरकारी रकम हड़पी गई है। इसमें दो लोगों का नाम जांच में सामने आया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। अब पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खंड- पांच

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: बैंक ड्राफ्ट में हेराफेरी कर निकाले 22.56 लाख, दो के विरूद्व केस #Balrampur #Fraud #Gonda #BankAccount #SubahSamachar