मास्टर साहब की अंग्रेजी देखकर चकरा जाएगा सिर: वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, देखें

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी स्कूल का शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी के बेसिक शब्दों की गलत स्पेलिंग सिखा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित प्राथमिक पाठशाला मचानडांड कोगवार का है। स्कूल में कुल 42 बच्चे पढ़ते हैं और दो शिक्षक तैनात थे।वीडियो में आप देख सकते हैं कि वायरल हो रहे टीचर शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो बच्चों को वीडियो में वे क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड पर गलत स्पेलिंग लिखते और पढ़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की स्थिति काफी खराब है। एक टीचर, कमलेश पंडो, अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है और फिर क्लास में सो जाता है। दूसरे टीचर वही हैं जिनकी गलत अंग्रेजी वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिला शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा ज़ोरों पर है और अभिभावक विभाग के कदम की सराहना कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मास्टर साहब की अंग्रेजी देखकर चकरा जाएगा सिर: वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, देखें #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurTeacher #TeacherSuspended #VideoGoesViral #SubahSamachar