Bareilly News: नैनीताल रोड पर ईद मिलादुन्नबी के जलसा के आयोजन पर लगाई रोक
बहेड़ी। नैनीताल रोड पर चार सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के जलसा के आयोजन पर शुक्रवार को प्रशासन ने रोक लगा दी है। नैनीताल रोड पर मेन बाजार में ईद मिलादुन्नबी के जलसे के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर पिछले वर्ष भी दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे, लेकिन इस वर्ष पुलिस प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर किसी तरह के जलसे आदि के आयोजन पर रोक लगा दी। तब से इस तरह के आयोजन को लेकर प्रशासन ने पहले ही ताकीद कर दिया था कि किसी तरह का जलसा, कॉन्फ्रेंस आदि का आयोजन नैनीताल रोड और मुख्य मार्ग पर नहीं होगा। इस कार्यक्रम से जुड़े तीनों अंजुमों के लोगों ने एक नेता का सहारा लिया और नेताजी ने भी जिले के एक अधिकारी से बात कर नैनीताल रोड मुख्य मार्ग पर जलसा कराने की इजाजत दिलाने का वादा कर लिया। वहीं, इसको लेकर मुस्लिम नेताओं के बीच होड़ मच गई। इस बात की भनक पुलिस प्रशासन तक भी पहुंची, जिसकी खबर खुफिया विभाग भी नहीं लगा पाया। प्रशासन की सख्ती के बाद इंस्पेक्टर संजय तोमर ने भी तीनों अंजुमनों के लोगों को बुलाकर हिदायत दी, लेकिन उससे पूर्व ही आयोजकों ने बिना इजाजत इस तरह के आयोजन कराने से मना कर दिया। --मुख्य मार्ग पर किसी तरह के आयोजन नहीं हो सकते हैं। शासन से इसको लेकर सख्त आदेश हैं। मुख्य मार्ग के आयोजन की कोई भी इजाजत नहीं दी गई है। अगर किसी ने भी आदेशों की अवहेलना करने की हिम्मत की तो कार्रवाई तय है।- रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम बहेड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Bareilly News: नैनीताल रोड पर ईद मिलादुन्नबी के जलसा के आयोजन पर लगाई रोक #BanImposedOnOrganizingEidMiladunnabiGatheringOnNainitalRoad #SubahSamachar